करनाल:जमीनी विवाद के चलते अपने चाचा की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस थाना इन्द्री करनाल की टीम ने आरोपी को वारदात के दो दिन बाद ही धर दबोचा. आरोपी ने 10 अप्रैल की शाम को करनाल में हत्या की थी और उसके चाचा का शव 11 अप्रैल को गांव खेड़ा से आगे गढ़ी बीरबल सड़क पर एक गड्ढे में मोटरसाइकिल सहित पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेज धारदार हथियार से कई हमले किए जाने की पुष्टि हुई थी. जिस पर पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराएं जोड़कर मामले की जांच शुरू की थी.
जानकारी के अनुसार इस संबंध में मृतक रामेश्वर की पत्नी निर्मला देवी ने थाना इन्द्री में एक शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया कि उसका पति रामेश्वर 10 अप्रैल को शाम के समय इन्द्री से दवाई लाने की कहकर घर से मोटरसाइकिल लेकर गया था, जो देर रात तक भी घर नहीं लौटा. जिसकी काफी तलाश भी की गई. इस शिकायत में शिकायतकर्ता ने दो व्यक्ति बिंटू व रिंकु निवासी गुरुग्राम द्वारा उसके पति को गायब करने का संदेह भी जाहिर किया था.
पढ़ें :फरीदाबाद में युवक की हत्या: मैदान में मिला शव, बदमाशों ने ईंट और पत्थरों से उतारा मौत के घाट
इस संबंध में थाना इन्द्री में मामला दर्ज किया गया.पुलिस थाना इन्द्री की टीम ने मुख्य आरोपी बिंटू पुत्र मानसिंह निवासी अशोक विहार नजदीक सेक्टर-5 गुरुग्राम को तथ्यों के आधार पर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कल कोर्ट में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक रामेश्वर आरोपी बिंटू का सगा चाचा है. आरोपी के पिता चार भाई हैं. आरोपी के दादा के पास करीब 27 कनाल जमीन थी. यह सारी जमीन आरोपी के दादा ने मृतक चाचा रामेश्वर के नाम की हुई थी.
आरोपी ने रामेश्वर से अपने हिस्से की जमीन लेने के लिए कोर्ट में केस किया था, लेकिन वह केस हार गया. इस पर उसने अपने चाचा को अपने हिस्से की जमीन देने को कहा था, लेकिन दोनों के बीच मामला नहीं सुलझा. जिसके बाद आरोपी ने करनाल में चाचा की हत्या करने की योजना बनाई. आरोपी वारदात से कुछ दिन पहले अपने एक दोस्त रिंकु के साथ अपने चाचा रामेश्वर के पास उसके घर पर ही रहने लग गया था.
पढ़ें :कुरुक्षेत्र में ठगी का शातिर आरोपी गिरफ्तार, विधानसभा में क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे थे 10 लाख
इस दौरान वह अपने चाचा की गतिविधियों पर नजर रख मौके की तलाश में था. 10 अप्रैल को जब रामेश्वर दवाई लेने के लिए इन्द्री के लिए निकला तो आरोपियों ने योजना के अनुसार रामेश्वर का पीछा किया. इस दौरान आरोपियों ने रास्ते में एक दुकान से लोहे की दराती खरीदी और उससे पीछे से रामेश्वर पर वार कर दिया. जिससे रामेश्वर नीचे गिर गया. इसके बाद भी आरोपी ने अपने चाचा पर बड़ी बेरहमी से कई वार किए और फरार हो गया. इस मामले में आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की दराती और वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को बरामद कर लिया है. आरोपी के दोस्त की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.