हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम सिटी में ऐसी है पार्कों की हालत, देखिए जमीनी हकीकत - सीएम सिटी करनाल पार्क स्थिति

सीएम सिटी करनाल में बने पार्कों की हालत ठीक स्थिति में है और प्रशासन द्वारा समय-समय पर रख रखाव भी किया जा रहा है लेकिन कुछ लोगों की ये भी मांग है कि शहर की छोटी-छोटी कॉलोनियों में भी पार्कों की सुविधा दी जाए ताकि लोगों को धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए सुविधा मिल सके.

karnal parks Municipal Corporation
सीएम सिटी में ऐसी है पार्कों की हालत, देखिए जमीनी हकीकत

By

Published : Apr 7, 2021, 10:35 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 11:06 PM IST

करनाल: स्वच्छ हवा और खुले में सांस लेना किसे पसंद नहीं, हर कोई चाहता है कि उनके घर के आसपास उनके और उनके बच्चों के खेलने के लिए अच्छा पार्क हो ताकि उनकी सेहत बेहतर रहे. लेकिन प्रशासन द्वारा शहर की जनता के लिए पार्क और पब्लिक प्लेस के लिए क्या प्लान है इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने रूख किया सीएम सिटी करनाल का.

शहर में पार्कों की स्थिति को लेकर सबसे पहले बात की गई नगर निगम के एक्सईएन नरेश कुमार से. उन्होंने बताया कि शहर में 185 पार्क हैं जो हुडा और नगर निगम दोनों के अंतर्गत आते हैं.उन्होंने कहा कि समय-समय पर उनकी देखरेख के लिए हमने वहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रखी है जो उनकी मेंटेनेंस का ध्यान रखते हैं.

सीएम सिटी में ऐसी है पार्कों की हालत, देखिए जमीनी हकीकत

ये भी पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट: करनाल में इन दो कारणों से लगती है सबसे ज्यादा आग

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शहर में 4 नए पार्कस बनाने का आवेदन आया था जिनका अप्रूवल मिल गया है और उनका टेंडर लगा दिया गया है और जल्द ही ये पार्क बनकर तैयार हो जाएंगे. वहीं नगर निगम अधिकारी ने ये भी बताया कि शहर में बने पार्कों की जगह कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया है और अभी तक ऐसी कोई शिकायत भी नहीं आई है.

सीएम सिटी में ऐसी है पार्कों की हालत, देखिए जमीनी हकीकत

वहीं नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश कुमार का कहना था कि फिलहाल शहर में कहीं भी विकासकार्यों में कमी नहीं है और सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने इलाकों में पार्क से लेकर कम्युनिटी सेंटर के रख रखाव का ध्यान रखते हैं.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम के बाद इस जिले में अवैध ढाबों पर कार्रवाई शुरू, अवैध कॉलोनियां का भी होगा सफाया

डिप्टी मेयर ने कहा कि हमारे पास 117 पार्क हुडा के अंतगर्त आते हैं और 68 पार्क नगर निगम के अंडर आते हैं, साथ ही 2 कम्युनिटी सेंटर नगर निगम के हैं और 5 कम्युनिटी सेंटर हुडा के अंतर्गत आते हैं.

वहीं स्थानीय निवासी का कहना है कि जैसे शहर के सेक्टर्स में पार्क बनाए गए हैं वैसे ही पार्क शहर की अन्य कॉलोनियों में बनाए जाए ताकि गरीबों को भी पूरी सुविधा मिल सके.

सीएम सिटी में ऐसी है पार्कों की हालत, देखिए जमीनी हकीकत

ये भी पढ़ें:करनाल नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में तोड़े अभी तक के रिकॉर्ड, इतनी हुई वसूली

फिलहाल सीएम सिटी करनाल में बने पार्कों की हालत ठीक स्थति में है और प्रशासन द्वारा समय-समय पर रख रखाव भी किया जा रहा है लेकिन कुछ लोगों की ये भी मांग है कि शहर की छोटी-छोटी कॉलोनियों में भी पार्कों की सुविधा दी जाए.

Last Updated : Apr 7, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details