हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: सांसद संजय भाटिया ने असंध क्षेत्र में 6 सड़कों के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला - सांसद संजय भाटिया सड़क निर्माण असंध

सांसद संजय भाटिया ने असंध क्षेत्र में करीब 20 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने विकास कार्यों के दौरान कभी पैसे की कमी नहीं आने दी.

mp sanjay Bhatia laid foundation stone for construction of 6 roads in assandh region
सांसद संजय भाटिया

By

Published : Feb 26, 2021, 5:05 PM IST

करनाल:लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने वीरवार को असंध क्षेत्र में करीब 20 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इन सड़कों का निर्माण व विस्तारीकरण का काम अगले 6 महीने में पूरा हो जाएगा. इस अवसर पर सासंद ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव जलमाना से ठरी-जभाला तक की सड़क का विस्तारीकरण का काम किया जाएगा. इस काम पर करीब 3 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि खर्च होगी.

उन्होंने बताया कि जयसिंहपुरा से रंगरूटी खेड़ा तक की सड़क का भी विस्तारीकरण का काम किया जाएगा. इस काम पर करीब 4 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि खर्च होगी. उन्होंने बताया कि गांव अरड़ाना से गंगाटेहड़ी तक की सड़क का विस्तारीकरण का काम किया जाएगा. इस पर करीब 4 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि खर्च होगी.

सांसद संजय भाटिया ने असंध क्षेत्र में 6 सड़कों के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

ये भी पढ़ें:डीजीपी नियुक्ति मामला: गृह सचिव ने नहीं भेजा पैनल, वापस भेजा गृह मंत्री को पत्र

छह सड़कों का किया जाएगा विस्तारीकरण

करनाल सांसद ने बताया कि असंध क्षेत्र के गांव पाढा से ऐंचला तक करीब 2 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण और असंध से वाया डेरा गामा, लालैन, पंगाला - राहड़ा तक करीब 3 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण और गांव बंबरेहड़ी से बांसा तक करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण किया जाएगा. इन सड़कों के विस्तारीकरण से जहां यातायात सुचारू होगा. वहीं दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि इन गांवों के अलावा आसपास के गांवों को भी बेहतरीन यातायात की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें:अंबाला: किसानों के विरोध के चलते केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया का कार्यक्रम रद्द

सीएम ने विकास कार्यों में नहीं आने दी पैसे की कमी: सांसद

सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान कुछ विकास कार्य रूक गए थे, जो कि अब तेज गति से शुरू हो चुके हैं. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आज 6 सड़कों के विस्तारीकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया है. विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कभी भी पैसे की कमी नहीं आने दी है. भविष्य में भी इस इलाके में विकास का पहिया तेज गति से दौड़ता रहेगा.

ये भी पढ़ें:खेल मंत्री से मिले पैरा ओलंपिक खिलाड़ी, नई खेल नीति में भेदभाव दूर करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details