करनाल:कहते हैं मां बच्चे का रिश्ता सबसे अटूट और कोमल होता है, लेकिन करनाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मां बच्चे के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. यहां मां ने अपने ही बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. एक कलयुगी मां ने अपनी सात महीने की बच्ची को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया (mother killed her child in Karnal) है. खबर है कि बच्ची की हत्या करने के बाद कलयुगी मां ने खुद ही पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी.
कलयुगी मां ने गला दबाकर की 7 महीने की बेटी की हत्या, खुद ही पुलिस को दी सूचना - mother killed her child in Karnal
करनाल के शेखपुरा खालसा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने ही अपनी सात महीने की बेटी की गला दबाकर हत्या (mother killed her child in Karnal) कर दी.
![कलयुगी मां ने गला दबाकर की 7 महीने की बेटी की हत्या, खुद ही पुलिस को दी सूचना mother killed her child in Karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15619582-thumbnail-3x2-karnalchild.jpg)
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया? पुलिस के मुताबिक ये जांच का विषय. घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि बीती रात सब ठीक था. महिला का पति अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था. अचानक ऐसा कदम महिला ने क्यों उठाया. इस बात की जरा सी भी भनक परिजनों को नहीं है.
हालांकि परिजनों ने ये भी बताया कि महिला अक्सर कहती थी वो बच्ची को पाल नहीं सकती. पुलिस के मुताबिक मृत बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. आरोपी महिला को भी हिरासत में ले लिया गया है. महिला से पूछताछ के बाद सारी बात का खुलासा होगा. बता दें कि महिला का पति हरियाणा पुलिस में कार्यरत है. जिसकी पोस्टिंग कैथल में है. वारदात के वक्त महिला का पति घर में मौजूद नहीं था.