करनाल: कोरोना का निश्चित ईलाज यानि टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री की अपील के बाद से करनाल जिले में अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. इसे लेकर चार दिवसीय विशेष अभियान के दूसरे दिन उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की डोज लगवाने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर जिले में व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके चलते गांव हो या शहर, सरकारी और निजी अस्पताल सभी जगह टीकाकरण की सुविधाएं मौजूद करवाई गई हैं, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इसके दायरे में आ सकें.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना ने तोड़े इस साल के सभी रिकॉर्ड, रविवार को मिले सबसे ज्यादा 3440 नए मरीज
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 45 वर्ष की आयु से ऊपर करीब 4 लाख की जनसंख्या है. अब तक 1 लाख 18 हजार यानि करीब 30 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जो लोग बच गए हैं उन्हें भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए, तभी कोरोना के झंझट से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिले में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल की अवधि, टीकाकरण उत्सव के नाम से अभियान चलाया गया है, उम्मीद है कि इसमें लक्ष्य का 50 से 60 प्रतिशत हासिल कर सकेंगे.