हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल के नेताओं का पारिवारिक विवाद: MLA धर्मपाल गोंदर के पोते ने अपनी नानी और मां पर दर्ज कराया चोरी का केस - Karnal News Update

करनाल के चर्चित राजनीतिक परिवारों के विवाद में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया, जब एमएलए धर्मपाल गोंदर के पोते ने अपनी नानी कांग्रेस की पूर्व विधायक राजरानी पूनम, नाना और मां कविता पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.(MLA Dharampal Gondar Grandson filed case)

MLA Dharampal Gondar Grandson filed case
करनाल के नेताओं का पारिवारिक विवाद: MLA धर्मपाल गोंदर के पोते ने दर्ज कराया केस

By

Published : Apr 19, 2023, 2:29 PM IST

करनाल: पूर्व विधायक असंध और नीलोखेड़ी के विधायक का परिवारिक विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले में मंगलवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब विधायक धर्मपाल के पोते ने अपनी नानी पूर्व विधायक राजरानी पूनम, अपने नाना करमचंद और अपनी मां कविता पर घर से जेवरात और नकदी चोरी करने को लेकर केस दर्ज करा दिया. जबकि 2021 में कविता ने अपने पूर्व पति शिवकुमार के खिलाफ घर में घुसकर जान से मारने की धमकी को लेकर मामला दर्ज कराया था जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है.

हम बात कर रहे हैं असंध में कांग्रेस की पूर्व विधायक रही राजरानी पूनम और मौजूदा समय में नीलोखेड़ी से आजाद विधायक धर्मपाल गोंदर की. इनका पारिवारिक विवाद पिछले कई सालों से चल रहा है. पूर्व विधायक राजरानी पूनम की बेटी कविता की शादी विधायक धर्मपाल गोंदर के बेटे शिवकुमार से 2004 में हुई थी. पिछले काफी समय से इनका घरेलू विवाद चल रहा था.

पढ़ें :राइस मिल की बिल्डिंग गिरने का मामला: परिजनों को सौंपे गए मृतकों के शव, गंभीर रूप से घायल चंडीगढ़ PGI रेफर

जिसके चलते इनका तलाक हो गया था और नवंबर 2021 में महिला पक्ष की तरफ से विधायक धर्मपाल के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में कविता ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वह उसके मकान में हथियारों के साथ घुस गए थे और उसको जान से मारने की धमकी दी थी. इसके साथ ही कविता की गाड़ी चोरी करने का भी आरोप लगाया गया था. इस शिकायत के आधार पर शिव कुमार पर केस दर्ज हुआ था. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.

FIR की कॉपी

लेकिन अब इस घरेलू झगड़े में एक नया विवाद सामने आ गया है. विधायक धर्मपाल के पोते अरमान ने पुलिस को अब एक शिकायत दी है. जिसमें कांग्रेस की पूर्व विधायक राजरानी पूनम और उसके पति और उसकी खुद की मां कविता के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी देने और चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. विधायक धर्मपाल की पुत्रवधू जिसका तलाक हो चुका है, वह अपने माता-पिता के साथ पानीपत में रहती है.

जानकारी के अनुसार इन दोनों की शादी 2004 में हुई थी और इनका 2021 में तलाक हो गया था. इसके बाद विधायक धरमपाल के बेटे शिवकुमार ने दूसरी शादी कर ली थी. वहीं तलाक के बाद करनाल की सीएचडी सिटी में कविता के पास जो घर था, वह उनके दोनों बच्चों को दे दिया गया था. वहीं मामले में नया मोड़ यह आया है कि विधायक धर्मपाल के पोते अरमान ने मंगलवार को सदर पुलिस थाना करनाल को दी है.

पढ़ें :चंडीगढ़ में अवैध पिस्टल के साथ UP का युवक गिरफ्तार, 4 जिंदा कारतूस भी बरामद

जिसमें उन्होंने अपनी नानी पूर्व विधायक राजरानी पूनम, अपने नाना करमचंद और अपनी मां कविता पर घर से सोना चांदी के आभूषण और करीब 42 हजार रुपये चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस को दी गई शिकायत में अरमान ने बताया कि पिछले साल दिसंबर महीने में करनाल के अपने घर में वह कुछ कागजात लेने गया था.

उस समय घर का दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद उसे पता चला कि कुछ दिन पहले उसकी मां कविता और नाना-नानी के द्वारा यह ताला तोड़ा गया था और वे घर से जेवरात और नकदी लेकर गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और विधायक के पुत्र शिव कुमार और उनकी पत्नी कविता का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जिसकी कल सुनवाई होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details