करनाल:जिले के गांव भादसों के तालाब में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला. शव यूपी निवासी लापता व्यक्ति का था, जो ईद के दिन से लापता था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक किसी हादसे का शिकार हुआ है या उसकी हत्या की गई है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
जानकारी के अनुसार कालाखेड़ी जटान (उत्तरप्रदेश) निवासी काला (50) ईद के दिन से लापता था. बताया जा रहा है कि वह ईद के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. उस समय से ही परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुटे थे. लेकिन,काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं चल सका. इस पर परिजनों ने इस संबंध में एक शिकायत पुलिस को दी थी. गुरुवार को काला का शव करनाल के गांव भादसों के एक तालाब में पड़ा मिला है.
पढ़ें :करनाल पुलिस ने हुक्का बार और कैफे हाउस पर की छापेमारी, प्रतिबंधित हुक्के बरामद