हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला ने गुम हुए बच्चे को पिता से मिलवाया - पंचकूला क्राइम ब्रांच न्यूज

स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला ने जबलपुर से गुम हुए एक बच्चे को बरामद कर उसके पिता को सौंप दिया है. बच्चे की पहचान शुभम के रूप में हुई है.

missing child meet his parents by state crime branch panchkula
स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला ने गुम हुए बच्चे को पिता से मिलवाया

By

Published : Nov 6, 2020, 4:37 PM IST

करनाल:स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला की टीम लगातार गुम हुए लोगों को ढूंढकर उनको घर पहुंचाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे बच्चे को ढूंढा है. जो पिछले डेढ़ साल से लापता हो गया था. इस बच्चे का नाम शुभम है.

पुलिस के मुताबिक ये बच्चा जबलपुर का रहने वाला था. जो स्कूल से चला था पर उसके बाद घर नहीं पहुंचा. उसके पिता ने उसे बहुत ढूंढने का प्रयास किया पर बच्चा नहीं मिला. तकरीबन 15-20 दिन पहले बच्चा करनाल मधुबन पुलिस को मिला. जिन्होंने बच्चे को बाल गृह आश्रम भेज दिया.

स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला ने गुम हुए बच्चे को पिता से मिलवाया

स्टेट क्राइम ब्रांच पुलिस के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि इस बच्चे से स्टेट क्राइम ब्रांच ने संपर्क किया. उसकी काउंसलिंग की और उससे उसके बारे में पूछा. थोड़ी सी जानकारी मिलने के बाद स्टेट क्राइम की टीम जबलपुर पहुंची और शुभम के पिता और परिवार को ढूंढने का प्रयास किया. बड़ी मशक्कत के बाद शुभम के पिता का पता चला और फिर उनसे मिलकर उन्हें शुभम के बारे में बताया गया और शुभम को लेने के लिए उन्हें करनाल बुलाया गया.

जिसके बाद शुभम के पिता करनाल पहुंचे और अपने बच्चे को पहचान लिया. उसके बाद शुभम को उसके पिता के हवाले कर दिया गया. जहां शुभम अपने परिवार वालों के पास जाकर खुश है. वहीं शुभम के पिता ने भी अपने बेटे के मिलने के बाद राहत की सांस ली है. स्टेट क्राइम ब्रांच आगे भी उन लोगों उनके घर तक पहुंचाने के प्रयास में जुटी हुई है. जो अपने परिवार वालों से बिछड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत का मामला: सोनीपत के गुमड गांव पहुंचे डीसी और एसपी, शराब का ठेका सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details