करनाल:अंजंथली गांव में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया, जब बाइक सवार बदमाशों ने गांव में आकर कई राउंड फायरिंग कर दी. उस वक्त बदमाशों के सामने जो कोई भी आया उन्होंने उस पर गोलियां बरसा दी. इस फायरिंग की घटना में 5 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है,
दरअसल, बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश अपने हाथ में हथियार लेकर गांव के ही एक युवक कपिल को निशाना बनाने आए थे. कपिल थोड़े दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. कपिल पर जब हमला किया गया, तब कपिल अपनी जान बचाता हुआ एक घर में घुसा तो अज्ञात हमलावरों ने घर के दरवाजे पर फायरिंग की. इससे घर में मौजूद 5 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या