हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीद किसानों की मिट्टी से भरी स्थापित मटकियों को शरारती तत्वों ने तोड़ा, किसानों में रोष - किसान चौक सिरसा

शनिवार को शहीदों की मिट्टी से भरी मटकियों को स्थापित किया था. रात में शरारती तत्वों ने इन मटकियों को तोड़ दिया. जिससे गुस्साए किसानों ने मौके पर धरना दिया.

earthen pots martyred farmers sirsa
earthen pots martyred farmers sirsa

By

Published : Apr 4, 2021, 12:34 PM IST

सिरसा: मिनी बाईपास पर किसान संगठनों ने शनिवार को शहीदों की मिट्टी से भरी मटकियों को स्थापित किया था. स्थापित की गई इन मकटकियों को रात में शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. मटकियां स्थापित स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर मिली.

सुबह जब किसानों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध जताया. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम जयवीर यादव सिविल लाइन थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया.

शहीद किसानों की मिट्टी से भरी स्थापित मटकियों को शरारती तत्वों ने तोड़ा,

हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भैरूखेड़ा ने कहा कि देश भर में शहीद हुए किसानों की अलग-अलग कौनों से लाई गई मिट्टी से किसान चौक का पत्थर रखा गया था, उन्होंने कहा कि चौक को तोड़कर शहीदों का अपमान किया गया है. इस अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुरनाम चढूनी ने बीजेपी को बताया देशद्रोही, बोले- किसानों का शोषण और व्यापारियों का कर रही पोषण

उन्होंने कहा कि आज फिर से चौक का निर्माण किया जाएगा और यह चौक तोड़ने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर धरना लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक शहीदों की मिट्टी का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वो धरने पर बैठे रहेंगे. धरना दे रहे किसानों की मांग है कि मटकी तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details