करनाल:गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों द्वारा की जा रही ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए हरियाणा-पंजाब से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. ट्रैक्टर परेड के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना आए इसके लिए किसान अपने ट्रैक्टर की फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहें हैं.
दिल्ली पहुंचने से पहले किसान अपने ट्रैक्टर्स में ग्रीस, इंजन ऑयल और बाकी चीजें अच्छी तरह रिपयेर करवा रहे हैं ताकि परेड के दौरान किसी भी तरह का खलल ना पड़े. वहीं इन ट्रैक्टरों की मरम्मत का जिम्मा उठा रहें हैं करनाल जिले के दरड़ गांव का मकैनिक अमन सिंह.
ये भी पढ़ें:जानिए दिल्ली में कहां-कहां से निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर परेड? ये है प्रस्तावित रूट
अमन सिंह दिन रात महनत कर इन ट्रैक्टर्स की रिपेयरिंग कर रहें हैं और वो भी निशुल्क. अमन सिंह का कहना है कि वो भी इस किसान आंदोलन में अपना योगदान देना चाहतें हैं और परेड के लिए किसानों के ट्रैक्टर ठीक करके ही अपना योगदान दे रहें हैं. अमन सिंह ने कहा कि मैं रोजाना चार से पांच ट्रैक्टरों की सर्विसिंग कर रहा हूं और मैं किसानों से कोई पैसा नहीं लेता.