करनाल: शहर में बॉन्ड पॉलिसी को लेकर एमबीबीएस छात्रों (mbbs students protest in karnal) का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदर्शनकारी छात्रों को 49 दिन हो गए हैं. एमबीबीएस छात्र जिला सचिवालय के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की सरकार से कई दौर की बातचीत हो चुकी है, इसके बावजूद पॉलिसी (bond policy Haryana) को लेकर दोनों पक्षों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि छात्र मांगें नहीं माने जाने तक प्रदर्शन जारी रखने का दावा कर रहे हैं. प्रदर्शन के 50वें दिन छात्र सरकार को जगाने के लिए करनाल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
एमबीबीएस छात्रों का कहना है कि कई दौर की बातचीत के बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी शहर में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री या फिर कोई मंत्री किसी प्रोग्राम में आते हैं, तो प्रशासन उन्हें मिलने नहीं देता है. छात्रों ने दोहराया कि उनकी बात नहीं मानने तक वे इसी तरह से जिला सचिवालय के सामने धरने पर बैठे रहेंगे.
पढ़ें:बॉन्ड पॉलिसी विवाद: वार्षिक परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे एमबीबीएस विद्यार्थी
छात्रों की मुख्य मांगें-
1. सरकारी कॉलेज से पास आउट छात्रों के लिए सिर्फ एक साल सरकारी अस्पताल में नौकरी का प्रावधान हो.