हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मरते दम तक लड़ता रहा हरियाणा का बेटा, आतंकवादियों ने धोखे से किया था हमला - करनाल

जम्मू-कश्मीर में आए दिन सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिलती रहती है. इन मुठभेड़ों में आतंकवादियों की कायराना हरकतों से भी हर कोई वाकिफ है. ऐसी ही एक और हरकत सामने आई है जिसमें देश की हिफाजत करते हुए एक और फौजी वीरगति को प्राप्त हो गया.

शहीद की फाइल फोटो

By

Published : Feb 12, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Feb 13, 2019, 12:02 AM IST

करनालः जम्मू-कश्मीर में आए दिन सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिलती रहती है. इन मुठभेड़ों में आतंकवादियों की कायराना हरकतों से भी हर कोई वाकिफ है. ऐसी ही एक और हरकत सामने आई है जिसमें देश की हिफाजत करते हुए एक और फौजी वीरगति को प्राप्त हो गया.

शहीद की फाइल फोटो


हम बात कर रहे हैं करनाल के डिंगर माजरा के रहने वाले हवलदार बलजीत की, जिन्होंने बीती रात आतंकवादियों से लोहा लेते हुए श्रीनगर के पुलवामा में देश की आन-बान और शान के खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
एक और जवान हुआ शहीद

जैसे ही शहीद की शहादत की सूचना गांव पहुंची, तो पूरे गांव में मातम पसर गया. एक ओर जहां पूरे गांव वासी शहीद की शहादत का गम मना रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर शहीद बलजीत के पिता किशन चंद अपने बेटे की इस शहादत पर फख्र महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनके बेटे ने देश के लिए जो काम किया है, उसके लिए उन्हें उनपर गर्व है.

Last Updated : Feb 13, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details