हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में संदिग्ध हालात में मृत मिली विवाहिता, भाई पर हत्या करने का आरोप - करनाल में भाई ने की बहन की हत्या

करनाल के सदर बाजार इलाके में संपत्ति विवाद के चलते भाई ने अपनी विवाहिता बहन की गला दबाकर हत्या कर दी.

married woman found dead
करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली विवाहिता, जानकारी देते परिजन

By

Published : Dec 2, 2019, 10:08 PM IST

करनाल: शहर के सदर बाजार इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी विवाहिता बहन की गला दबा कर हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार शालू व उसके भाई राजेंद्र में लंबे वक्त से मकान को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते आरोपी ने सोमवार सुबह के समय आपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर जिले के सिविल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

लंबे वक्त से चल रहा था विवाद
जांच अधिकारी ने बताया कि परिवार में लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस के आनुसार आरोपी के पिता ने लड़की को पहले गोद लिया था. जिसकी शादी के बाद दोनों बहन, भाई में मकान को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते आरोपी ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी.

करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली विवाहिता

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी को हत्या के शक में गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:प्रियंका गांधी के गिरती जीडीपी वाले ट्वीट पर अनिल विज का हमला, बोले- टीवी नहीं देखती हैं प्रियंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details