हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

करनाल में मनीषा नाम की एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करनाल में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Nov 21, 2019, 8:55 AM IST

करनाल:जिले के तरावड़ी कस्बा में रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला का नाम मनीषा है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
मृतका मनीषा के भाई दीपक ने बताया कि मृतका पानीपत की रहने वाली थी और उसकी शादी करनाल के तरावड़ी के रहने वाले नरेंद्र से हुई थी. उसका एक बच्चा भी है. दीपक ने बताया कि ससुराल वाले मनीषा को तंग करते थे और मारपीट करते थे. जिसके कारण वह हमेशा दबाव में रहती थी. उन्होंने बताया कि इन्हीं कारणों से वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हुई.

करनाल में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इसे भी पढ़ें: सुबह भाई जगाने गया तो फंदे पर लटका मिला 22 साल का युवक, कुछ दिन से था गुम-सुम

दो बार बयान बदले ससुराल पक्ष के लोगों ने

मृतका मनीषा के भाई ने बताया कि उसे रात को फोन आया कि मनीषा ने गोली खाकर आत्महत्या कर ली है. जब हम करनाल के लिए निकले तो फिर फोन आया. जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि मनीषा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दीपक ने कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने जबरदस्ती उसे आत्महत्या करने के लिए बाध्य किया होगा. मृतका के भाई ने मांग की है कि उसे न्याय मिले.

वहीं पुलिस आईओ बलबीर ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details