करनाल: जिला करनाल में कबूतरबजी का नया मामला सामने आया है. तीन परिवारों से बातचीत के दौरान मिली जानकारी के अनुसार इन परिवारों ने लगभग 60 लाख रुपये में अपने लड़कों को अमेरिका भेजा था, लेकिन अब उनकी वापसी पर खून के आंसू बहा रहे हैं.
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों को कहना है कि उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर एजेंटों को जमीन बेचकर पैसा दिया था. अब इन परिवारों ने इंसाफ के लिए गुहार लगाई है.
करनाल में एक दर्जन ये अधिक युवक हुए कबूतरबाजी के शिकार, 4 एजेंट गिरफ्तार कई दर्जन युवक हुए कबूतरबाजी का शिकार
इन्होंने कहा कि करनाल जिले से एक साल पहले कई दर्जन युवक अमेरिका गए थे. उन्होंने कहा कि ये सभी एजेंटों के झांसे में आकर अमेरिका चले तो गए, लेकिन वहां पुलिस के हत्थे चढ़ गए और जेल की हवा खानी पड़ी.
उसके बाद ये साल जेल में रहे और सरकार ने उनको डिपोर्ट कर वापस भारत भेज दिया. सभी ने बीस से पच्चीस लाख रुपये एजेंटों को दिए थे, लेकिन एजेंटों ने धोखाधड़ी कर दो नम्बर से भेज दिया और उनको जेल की हवा के साथ वापस भी आना पड़ा.
पुलिस ने 4 एजेंटों को किया गिरफ्तार
फिलहाल, धोखाधड़ी के शिकार परिवार अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं और पैसा वापसी की मांग कर रहे हैं. करनाल पुलिस ने केस दर्ज कर चार एजेंटो को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया का कहना है कि इस मामले में आगे और भी एजेंट गिरफ्तार हो सकते हैं.