करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार का अंतिम दौरा चल रहा है. चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक पूरे प्रदेश में एक के बाद एक रैली कर पार्टी के पक्ष में महौल बना रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने करनाल की पुरानी अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि चुनाव प्रचार बंद होने में कुछ ही समय बचा है. लोगों से वोट की अपील करते हुए तिवारी ने कही कि करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आप इतने मतों से जीत हासिल करवाएं कि पूरी दुनिया देखे.
सीएम मनोहर लाल के लिए करनाल प्रचार करने पहुंचे मनोज तिवारी 'बीजेपी 75 पार नहीं 80 पार'
साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि हरियाणा में प्रचार करके मुझे ऐसा लग रहा है कि इसबार हरियाणा में बीजेपी 75 पार नहीं 80 पार करेगी. जनसभा में पहुंचे लोगों से मनोज तिवारी ने गीत सुनाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पक्ष में वोट डालने की अपील की. मनोज तिवारी के साथ मंच पर चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन समेत तमान बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-चौधर की जंग: क्या बंसीलाल के गढ़ में किरण चौधरी को मिल पाएगी चुनौती?
21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.