करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी के साथ बैठक की. नई कार्यकारिणी बनने के बाद सीएम की ये पहली बैठक है. इस बैठक में ताजा राजनीतिक हालातों और पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि हमारी कार्यकारिणी की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यही है कि किस तरीके से संगठन को मजबूत किया जा सके.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन (Farmers agitation Manohar Lal) पर कहा कि सरकार ने किसानों से कई बार बात करने की कोशिश की है, लेकिन वो एक मुद्दे को टारगेट करके आते हैं. जिससे सहमति नहीं बन पाती. कुछ किसानों को झुकना पड़ेगा, कुछ सरकार झुकेगी. तभी कुछ समाधान होगा. जब सीएम मनोहर लाल से सवाल किया गया कि उत्तराखंड में एक के बाद एक मुख्यमंत्री बदल रहे हैं. कहीं इससे सरकार और पार्टी कमजोर तो नहीं हो रही?