करनाल:ओपी चौटाला (op chautala farmers agitation support) जल्द ही किसान आंदोलन को समर्थन देने धरनास्थल पर जाएंगे. इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये एक लोकतांत्रिक देश है. यहां कोई भी किसी को अपना समर्थन दे सकता है.
दरअसल, सीएम करनला में बीजेपी की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग लेने करनाल पहुंचे थे. जिसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र है और लोकतंत्र में कौन किसका सहयोग करता है, कौन कहां जाता है और क्या बात बोलता है, ये उसकी अपनी मर्जी होती है. हम लोग कौन होते हैं इस पर कमेंट करने वाले.
ओपी चौटाला के किसान आंदोलन में शामिल होने पर सीएम का बयान ये भी पढ़िए:ओपी चौटाला हुए जेल से रिहा, गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वो (ओपी चौटाला) जाएंगे तो जाएंगे, नहीं जाएंगे तो नहीं जाएंगे. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या ओपी चौटाला के जेल से बाहर आने के बाद राजनीति में कोई फेरबदल हो सकता है तो इस पर सीएम ने कहा कि वो एक पार्टी में पहले से भी हैं. वो इनेलो के एक बड़े नेता हैं तो इसमें क्या फेरबदल होना है.
ये भी पढ़िए:किसान आंदोलन में शामिल होंगे ओपी चौटाला, जानिए कब से बैठेंगे किसानों के बीच
बता दें कि ओपी चौटाला के जेल से बाहर आने के बाद अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की थी. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ओपी चौटाला स्वस्थ होते ही किसान आंदोलन (farmers agitation) में जरूर शामिल होंगे. अभय चौटाला ने ये साफ किया था कि ओपी चौटाला स्वस्थ होने के बाद कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहे किसानों को अपना समर्थन (op chautala farmers agitation support) जरूर देंगे और किसान आंदोलन में शामिल जरूर होंगे.