करनाल: हरियाणा सरकार ने बिजली निगम में सब डिवीजनल ऑफिसर की भर्ती के लिए दोबारा आवेदन आमंत्रित करने का फैसला किया है. वैसे इस पर चुनावी मौसम में राजनीतिक श्रेय की होड़ की बात भी सामने आई है. एक ओर जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला अपने द्वारा मुद्दा उठाए जाने के परिणामस्वरूप इस फैसले को प्रदेश के युवाओं की जीत बता रहे थे, वहीं करनाल पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दुष्यंत बेवजह इसका श्रेय लेने में लगे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने 27 जून को विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन मांगे थे. आवेदन के बाद चर्चा में आया कि हरियाणा में 80 में से हरियाणा के सिर्फ 2 ही युवाओं को मौका मिल पाया. मंगलवार को चर्चा उठी कि हरियाणा सरकार ने इस भर्ती को रद्द कर दिया है.
4 अक्टूबर को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के डिप्टी सेक्रेटरी की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन भी चर्चा में है. इसमें लिखा गया है कि इनके लिए आवेदन करने वाले युवा डिप्टी सेक्रेटरी को अपनी फीस वापसी के लिए लिख सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को नाम, बैंक खाता, बैंक शाखा और आईएफएससी कोड उपलब्ध कराना होगा, जिसके बाद उन्हें फीस वापस कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार का बड़ा यू टर्न, बिजली विभाग में SDO की भर्ती रद्द