करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल पहुंचे. जहां उन्होंने कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने करनाल को करोड़ों की सौगात दी.
सबसे पहले सीएम मनोहर लाल कुंजपुरा रोड स्थित विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने पंचायत भवन से 13 करोड़ 26 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिसमें 1 करोड़ 72 लाख की लागत से तैयार दो विकास कार्यों का उद्घाटन और 10 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
सीएम ने किया 13 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन सीएम सिटी को 'मनोहर' सौगात
इन विकास कार्यों पर करीब11 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. करीब 49 लाख 79 हजार रुपये की लागत से नीलोखेड़ी विधानसभा के ग्राम पंधाना के गांगर सड़क पर करीब 1 करोड़ 22 लाख 26 हजार रुपये की लागत संधीर से प्रधाना की सड़क का विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य का उद्घाटन भी किया गया.
ये भी पढ़िए:नशे के मामले में सबसे आगे निकला सिरसा जिला, देखिए ये रिपोर्ट
बजट में शिक्षा पर होगा फोकस!
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्कूल के वार्षिक समारोह में अपने संबोधन में बजट सत्र में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने की बात कही. उन्होंने कहा सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान को मिलजुल कर शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा ये वर्ष सुशासन संकल्प वर्ष है, इसमें गरीब व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 180000 रुपये से कम है, उनके लिए अपेक्षित सुविधाओं को हम मुहैया कराने की योजना बना रहे हैं.