हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: 61 फुट ऊंचे तिरंगे को लहराना था, लेकिन सीएम जन आशीर्वाद यात्रा में ही व्यस्त रहे - करनाल में तिरंगा

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर करनाल पहुंचे सीएम प्रचार में इतना व्यस्त दिखे कि उन्हें राष्ट्रीय ध्वज तक याद नहीं रहा. सीएम ने बिजी होने के चलते राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया और जनसभा को संबोधित कर चले गए.

मनोहर लाल, मुख्यमंत्री

By

Published : Aug 22, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 9:11 PM IST

करनाल: हरियाणा में आने वाले कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपना प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया है. सीएम प्रचार के लिए जन आशीर्वाद यात्रा लेकर 90 विधानसभाओं का दौरा करने निकल चुके हैं, लेकिन ऐसा प्रचार भी कैसा जिसमें राष्ट्रीय ध्वज का ही ख्याल न हो.

व्यस्त रहने के कारण सीएम ने नहीं फहराया तिरंगा, देखें वीडियो

दरअसल मामला ये है कि गुरुवार को सीएम जन आशीर्वाद यात्रा लेकर करनाल पहुंचे, यहां सीएम को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अग्रसेन चौक पर पहले राष्ट्रीय ध्वज को 61 फुट पर लहराना था, लेकिन सीएम ने इस कार्यक्रम को नजरअंदाज करते हुए पहले योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. साथ ही जनता को संबोधित किया.

सीएम ने इसके बाद भी ध्वज को फहराने का समय नहीं निकाला और उपायुक्त महोदय को राष्ट्रीय ध्वज लहराने का जिम्मा सौंप दिया और खुद अपने प्रचार में व्यस्त दिखे.

Last Updated : Aug 22, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details