करनाल: कुरुक्षेत्र जिले की सीमा पर स्थित मन्नत स्टार ढाबा पर 13 फरवरी रविवार की रात को मारपीट (attacked on family Mannat star dhaba) हुई थी. ढाबे पर खाना खाने आए परिवार के लोगों के साथ ढाबे के कर्मचारियों ने मारपीट की थी. इस मारपीट का अब वीडियो सामने आया है. वीडियो में ढाबे के कर्मचारी परिवार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. दरअसल खाना खा रहे परिवार की महिला के साथ ढाबे के कर्मचारियों ने बदतमीजी की थी.
जिसकी शिकायत परिवार के युवक ने जब रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारी से की तो उसने युवक को बदतमीजी से जवाब दिया और उसके बाद मारपीट शुरू कर दी. ये मारपीट काफी देर तक चलती रही. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित कुरुक्षेत्र के संपन्न परिवारों से संबंध रखते हैं.