हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मन्नत ढाबे पर परिवार के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज आई सामने - मन्नत ढाबा पर मारपीट का वीडियो

कुरुक्षेत्र जिले की सीमा पर स्थित मन्नत स्टार ढाबा पर 13 फरवरी रविवार की रात को मारपीट (attacked on family Mannat star dhaba) हुई थी. ढाबे पर खाना खाने आए परिवार के लोगों के साथ ढाबे के कर्मचारियों ने मारपीट की थी.

Mannat star dhaba attacked
Mannat star dhaba attacked

By

Published : Feb 19, 2022, 10:54 PM IST

करनाल: कुरुक्षेत्र जिले की सीमा पर स्थित मन्नत स्टार ढाबा पर 13 फरवरी रविवार की रात को मारपीट (attacked on family Mannat star dhaba) हुई थी. ढाबे पर खाना खाने आए परिवार के लोगों के साथ ढाबे के कर्मचारियों ने मारपीट की थी. इस मारपीट का अब वीडियो सामने आया है. वीडियो में ढाबे के कर्मचारी परिवार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. दरअसल खाना खा रहे परिवार की महिला के साथ ढाबे के कर्मचारियों ने बदतमीजी की थी.

जिसकी शिकायत परिवार के युवक ने जब रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारी से की तो उसने युवक को बदतमीजी से जवाब दिया और उसके बाद मारपीट शुरू कर दी. ये मारपीट काफी देर तक चलती रही. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित कुरुक्षेत्र के संपन्न परिवारों से संबंध रखते हैं.

मन्नत ढाबे पर परिवार के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज आई सामने

ये भी पढ़ें- रोहतक में दो नाबालिगों ने नीरज बवाना गैंग का सदस्य बनकर मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने किया गिफ्तार

गांव समाना बाहु में स्थित मन्नत ढाबा पर ये हादसा 13 फरवरी की देर रात को हुआ. रवि अपने परिवार और अपने परिवारिक मित्रों के साथ यहां पर खाना खाने पहुंचा. इसी बीच रवि ढाबे में काम करने वाले स्टाफ की बदतमीजी की शिकायत रिसेप्शन पर करता है. तो वहां पर मौजूद शख्स काउंटर से डंडा निकाल टूट पड़ता है रवि ओर उसके दोस्तों पर.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details