हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में थाने के सामने युवक ने खाया जहर, पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - करनाल युवक आत्महत्या कोशिश

करनाल के छपरा गांव के रहने वाले एक युवक ने सोमवार को सदर पुलिस थाने के सामने जहर खा लिया. युवक का आरोप है कि लड़ाई झगड़े के एक मामले में पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष पर कार्रवाई ना करके युवक को प्रताड़ित किया गया है.

karnal man try to commit suicide
karnal man try to commit suicide

By

Published : Apr 19, 2021, 10:00 PM IST

करनाल:सीएम सिटी करनाल के छपरा गांव के एक युवक ने सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस स्टेशन के बाहर जहर खा लिया. जिसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. युवक का अपने चाचा के साथ जमीनी विवाद को लेकर मामला दर्ज था और आज पूछताछ के लिए उसे पुलिस थाने बुलाया गया था.

युवक का नाम रॉकी बताया जा रहा है. युवक का अपने चाचा के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद इतना बढ़ गया था कि उस पर मामला भी दर्ज करवा दिया गया था. सोमवार को उसे सदर पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन यहां आकर उसने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया.

करनाल में थाने के सामने युवक ने खाया जहर, पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें- करनाल पुलिस ने चूरा पोस्त सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

आनन फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं युवक के परिजनों ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैं. युवक की पत्नी बबीता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं की और मेरे पति को ही प्रताड़ित करने का काम कर रहे थे जिसके कारण उसने यह कदम उठाया.

जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों का दो दिन पहले आपस में लड़ाई झगड़े का मामला आया हुआ था. हमने दोनों पक्षों को बात करने के लिए, बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था, लेकिन अचानक से पता चला कि युवक ने जहर खा लिया. हम मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में चार दोस्तों को मस्ती पड़ गई महंगी, नहर में डूबने से एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details