करनाल: इंद्री कोर्ट में पेशी पर लाए गए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का नाम प्रताप बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 50 वर्ष की है. ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस पर आढ़ती के साथ मिलीभगत कर हत्या का आरोप (Karnal Police accused of murder) लगाया है. परिजनों का आरोप है कि मृतक प्रताप का एक आढ़ती से लेनदेन का मामला कोर्ट में विचाराधीन था. पुलिस कर्मियों ने मृतक प्रताप को अचानकर घर से उठा लिया और उसके बाद प्रताप की कस्टडी में मौत हो (murder in karnal) गई.
मृतक के बेटे राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अनाजमंडी में एक आढ़ती उसके पिता को परेशान कर रहा था. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि आढ़ती ने पिता के खिलाफ झूठे तथ्यों के आधार पर पैसे ऐंठने की नियत से मुकदमा दायर कराया था. तीन नवंबर की सुबह करीब नौ बजे उसके पिता घर पर थे तो अचानक एक आरोपी अनिल बैलिफ और अन्य तीन पुलिस कर्मचारी सरकारी गाड़ी से उनके घर पहुंचे और पिता को पकड़कर ले गए.
आरोपियों ने धक्का मुक्की करते हुए पिता को गाड़ी में डाल लिया. जब घर से पिता को पुलिस वाले ले गए तो उस समय घर पर कोई नहीं था. पीड़ित ने बताया कि उसके पास करीब 11 बजे फोन आया कि प्रताप की कस्टडी में मौत हो गई. जब वह अस्पताल पहुंचा तो देखा कि पिता की आंख से खून बह रहा है और उनके मुंह से झाग आया हुआ था.