करनालमें एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी मिली है कि राहगीरों ने करनाल में सरकारी अस्पताल चौक पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखा. जिसके बाद राहगीरों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव की जांच की, लेकिन उसके पास से कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ. जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है.
Karnal News: करनाल सरकारी अस्पताल चौक पर मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - करनाल न्यूज
करनाल में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Published : Aug 29, 2023, 5:04 PM IST
मिली जानकारी के मुताबिक, मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि जब उन्होंने सुबह दुकान खोली थी, उस समय भी मृतक फुटपाथ पर पड़ा हुआ था. लेकिन दुकानदारों ने सोचा कि वह कोई नशा करने वाला व्यक्ति है. जो नशे की हालत में यहां पर पड़ा हुआ है. करीब 2 घंटे बीत जाने के बाद भी जब व्यक्ति वहां से नहीं उठा तो दुकानदारों ने राहगीरों के साथ मिलकर उसके पास जाकर देखा. वह मृत पड़ा हुआ था और उसकी चप्पल कुछ दूरी पर ही पड़ी हुई थी. शुरुआती जांच में व्यक्ति के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है और यह मजदूरी करने वाला प्रतीत होता है.
डायल 112 की पुलिस गाड़ी इंचार्ज ASI राकेश कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति ने पीले रंग की टी-शर्ट व हरे रंग की पेंट डाली हुई है. जिसकी उम्र 45 वर्ष के आसपास है. मृत व्यक्ति की फोटो आसपास के पुलिस थाने में भेज दी गई है. ताकि इसकी जल्द से जल्द पहचान की जा सके. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है. अगर 72 घंटे तक मृतक की पहचान नहीं हो पाती, तो शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा और नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.