हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी के लिए शोले स्टाइल में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, घंटों हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोस्तों ने उतारा - करनाल मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

करनाल का रहने वाला एक युवक शादी करने की मांग को लेकर 60 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ (Karnal Man Climbed On Mobile Tower for marriage) गया. कई घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद उसे नीचे उतारा गया.

man-climbed-on-mobile-tower
शादी के लिए युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया

By

Published : Nov 13, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 6:14 PM IST

करनाल : फिल्म शोले में जिस तरह बसंती से शादी के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़ गया था, उसी स्टाइल में करनाल का रहने वाला एक युवक भी मोबाइल टावर पर चढ़ (Karnal Man Climbed On Mobile Tower) चढ़ गया. टावर पर चढ़ने के बाद युवक घंटों कूदने का ड्रामा करता रहा. गांव और आस-पास के लोग उसे उतारने की कोशिश में लगे रहे. लेकिन युवक घरवालों से शादी के वादे पर ही उतरने के लिए तैयार था. ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. उसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

दरअसल नशे में धुत्त युवक शादी की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा था. मौके पर शराबी युवक को देखने के लिए लोगों को भीड़ जुट गई. युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही तरावड़ी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. घंटों तक नौटंकी करने के बाद एक समाजसेवी ने युवक के दोस्तों की मदद से शराबी युवक को टावर से नीचे उतारा.

शादी की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, देखिए वीडियो

टावर पर चढ़े शख्स की मां अनु ने बताया कि मेरा बेटा शराबी है. मैं इसे काफी परेशान हूं. घर में रखा समान भी इसने बेच डाला है. इसके अलावा मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता है. शुक्रवार को भी यह टावर पर चढ़ गया था, लेकिन इसके दोस्त ने इसे उतार दिया था. कोई काम धंधा करता नहीं है. ऐसे में मैं इसकी शादी कैसे करूं.

इसे भी पढ़ें :नशे की हालत में युवक ने मोबाइल टावर से लगाई छलांग, चीखते रह गए लोग

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 13, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details