करनाल: करनाल की फूसगढ़ में स्थित गौशाला में 45 गांव को मारने के मामले में करनाल पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके पुलिस ने 3 दिन का रिमांड लिया था. रिमांड के दौरान आरोपी विजय ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस खुलासे के आधार पर पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच और तेज कर दी है. आज आरोपी विजय को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद न्यायालय में पेश करके जेल में भेजा जाएगा. पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार तो कर लिया गया है लेकिन अभी भी दो आरोपी अमन और अमित फरार चल रहे हैं जबकि अभी तक कुल मिलाकर इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गाय को मारने के लिए अंबाला से खरीदे थे जहर के 10 पाउच: मुख्य आरोपी विजय ने रिमांड अवधि के दौरान पुलिस को बताया कि उनकी गाय को मारने की प्लानिंग काफी समय से थी. गायों को मारने के लिए उन्होंने अंबाला से जहर के 10 पाउच खरीदे थे और यहां पहुंचे उन्होंने खरीदने के बाद अपने साथी विशाल को दिए जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाय को जहर दिए थे. आरोपी विशाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था जो अभी करनाल जेल में बंद है.
फरार आरोपी अमन और अमित के सुराग लगे पुलिस के हाथ: बेशक करनाल पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया हो, लेकिन अभी भी इसमें दो आरोपी अमन और अमित फरार चल रहे हैं. विजय के रिमांड अवधि के दौरान पुलिस के द्वारा जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने आरोपी अमन और अमित के बारे में भी कुछ जानकारियां दी जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और जल्दी यह दोनों आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. जो दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं पुलिस के द्वारा इनके ऊपर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है.