करनाल: हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का काफी महत्व बताया जाता है. इस बार माघ महीने की पूर्णिमा 5 फरवरी को पड़ रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन स्नान व दान करने का विशेष महत्व है. ज्योतिष आचार्य के अनुसार माघ पूर्णमा सूर्य व चंद्रमा से जुड़े सभी प्रकार के कष्ट व दोष दूर हो जाते हैं. वैसे हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने का काफी महत्व बताया जाता है. माघ पूर्णिमा के दिन विशेष तौर पर पूजा अर्चना करने पर बहुत सारे लाभ मिलते हैं.
माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त: माघ पूर्णिमा 4 फरवरी को रात 9:29 मिनट से शुरू हो चुकी है, जो 5 फरवरी की रात 11:58 मिनट तक रहेगी. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा के अनुष्ठान 5 फरवरी को यानी आज ही किए जाएंगे.
माघ पूर्णिमा का महत्व: सनातन धर्म में माघ पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. हिंदुओं के लिए ये काफी महत्व रखती है. धार्मिक मान्यता का पालन करने वाले लोग माघ पूर्णिमा पर गंगा यमुना और सरस्वती नदी में पवित्र स्नान करें. माना जाता है कि माघ महीने में देवता पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके गंगा में स्नान करने उपरांत दान व जप करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन प्रयागराज में गंगा स्नान करने से समस्त दोष दूर हो जाते हैं. इसके अलावा सच्चे दिल से मांगने पर मनोकामना पूरी होती है. माना ये भी जाता है कि इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है.