करनाल:करनाल में हत्या का एक मामला सामने आया है. जहां शादीशुदा प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी की हत्या अपने दूसरे प्रेमी से करवा दी. पुलिस ने प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
दो प्रेमी और पति: रिलेशनशिप की हदें पार करती कहानी करनाल के मुगल माजरा गांव की है जहां सुरेन्द्र कौर नाम की महिला अपने पति सुरेश के साथ रहती थी. सुरेन्द्र कौर का सम्बन्ध अपने पड़ोस में रहने वाले सुमित से हो गया था. सुरेन्द्र कौर के पति को जब इसकी जानकारी मिली तब उसने इसका विरोध किया. सुरेश ने सुमित की शिकायत उसके परिवार वालों से की. सुरेश ने सुमित के चचेरे भाई गुलशन के साथ मिलकर एक साल पहले सुमित की पिटाई भी की. लेकिन बाद में गुलशन से भी सुरेन्द्र कौर के सम्बन्ध बने गये.
सुमित की हत्या:सुमित 23 दिसंबर को अपने घर से निकला लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा. सुमित के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. नाते रिश्तेदारी हर जगह खोज की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. तब परिजनों ने 26 दिसंबर को कुंजपुरा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की. परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि छह साल से सुमित के सम्बन्ध पड़ोस में रहने वाली सुरेन्द्र कौर से थे. सुमित के रहते हुए सुरेन्द्र ने गुलशन से भी सम्बन्ध बना लिये थे. पुलिस ने लव अफेयर का मामला समझते हुए सुरेन्द्र कौर, उसके पति रमेश और दूसरे प्रेमी गुलशन को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन तीनों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया.