करनाल: करनाल में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चावल कारोबारी के कर्मचारियों से 18 लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने झांसा देकर कर्मचारियों को रोका और फिर बंदूक की नोक पर पैसे लूट लिये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिटी थाना प्रभारी जसविंदर टोली ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
18 लाख की लूट:करनाल की अनाज मंडी में देर शाम अपराधियों ने चावल कारोबारी के दो कर्मचारियों से 18 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बारे में कारोबारी सचदेवा ने बताया कि हर दिन की तरह दुकान के कर्मचारी सुनील और कौशल पैसे को बैंक में जमा करने के लिए मंडी के पिछले गेट पर पहुंचे ही थे कि एक गाड़ी ने उनका रास्ता रोक लिया. लुटेरे अपने आप को स्टाफ का आदमी बताते हुए बोले की अपना बैग हमें दे दो और वापस दुकान पर आ जाओ. कर्मचारियों द्वारा बैग ना देने पर लुटेरों ने पिस्टल तान दी और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. लुटेरे अपने हाथ में वायरलैस जैसा उपकरण रखे हुए थे.