हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'खाने के लिए कुछ नहीं था, मांग-मांग कर गुजारा किया' ऐसा बीता गांव में लॉकडाउन

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से लोगों का जीवन सुधरता तो दिख रहा है, लेकिन लॉकडाउन से लोगों का जीवन बहुत प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन की वजह से शहर ही नहीं गांव में भी लोग खाने के लिए तरस गए.

lockdown effect on villagers people of karnal
किसान जनजीवन गांव

By

Published : Jun 30, 2020, 11:08 PM IST

करनाल: कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की कमर तोड़कर रख दी है. इस बीमारी से गरीब हो या अमीर, मजदूर हो या उद्योगपति सभी प्रभावित हुए हैं. कोरोना का असर सिर्फ शहरों पर ही नहीं पड़ा, गांव स्तर पर भी लोगों की रीढ़ तोड़कर रख दी. ग्रामीण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त करके रख दिया. गांव के लोगों के जीवन पर कोरोना का क्या प्रभाव पड़ा ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने करनाल के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया.

लॉकडाउन का ग्रामीण क्षेत्रों में असर

ईटीवी भारत की टीम ने जब गालिबखेड़ी गांव में जाकर किसानों से जाकर बात की तो किसानों ने बताया कि लगातार चले लॉकडाउन की वजह से उनका जीवन काफी प्रभावित हुआ है. सरकार ने सभी मजदूरों को उनके घर भेज दिया है. इससे उनको काफी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि धान की रोपाई के लिए मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं. अगर मजदूर मिल भी रहे हैं तो बहुत मंहगे. ऐसे में किसान क्या करे?

ग्रामीण जीवन पर लॉकडाउन का असर, देखें वीडियो

टीम ने जब निगदू गांव के एक श्याम लाल नाम के ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से उनको कुछ राहत मिली है. इससे पहले उनके हालात बहुत बदतर हो गए थे. उनके पास खाने के लिए खाना नहीं था. परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया था. उन्होंने गांव में लोगों से उधार लेकर काम चलाया है.

परिवार पालने के लिए लेना पड़ा कर्ज

वहीं एक सुनील नाम के ग्रामीण ने बताया कि पहले वो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण किया करता था. जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तो उसे आगे रोजी रोटी का संकट आ गया. उसने लॉकडाउन में उधारी लेकर अपने परिवार का पालन पोषण किया है.

ये भी पढ़ें:-करनाल: अनाज मंडी में लिफ्टिंग के नाम फूड इंस्पेक्टर कर रहा था रिश्वतखोरी, आढ़तियों ने की कार्रवाई की मांग

गांव में डेयरी संचालक अमनदीप ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने उसकी काफी मदद की है. सरकार ने दूध ढोने वाले वाहनों को मंजूरी दे दी थी. जिसकी वजह से उनको ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. शुरुआती दौर में उनको थोड़ी परेशानी जरूर हुई थी, लेकिन इस समय उनका दूध का व्यापार पहले की तरह नॉर्मल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details