हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल का नटवरलाल: भाई को विदेश भेजने के लिए एक ही जमीन पर 3 बार लिया लोन, 6 महीने बाद गिरफ्तार - karnal Crime News

करनाल में पुलिस ने एक ऐसे शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने एक ही जमीन पर अलग-अलग बैंकों से लोन लेने का बड़ा फ्रॉड (Loan Fraud in Karnal) किया है. आरोपी ने हर बार बैंक में फर्जी एनओसी भी लगा दिया. इसका खुलासा 2022 में तब हुआ जब बैंक की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई. यही नहीं उसने अपने भाई को इस फर्जीवाड़े के पैसे से विदेश भी भेज दिया. आरोपी ने पूरी फिल्मी तरीके ये पूरी साजिश रची.

fake loan case in karnal
करनाल में फर्जी लोन का मामला

By

Published : May 12, 2023, 11:39 AM IST

Updated : May 12, 2023, 12:27 PM IST

करनाल:पुलिस चौकी सदर बाजार करनाल के इंचार्ज एसआई मुकेश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस की टीम ने फर्जवाड़ा करके बैंक से लोन लेने वाले आरोपी हरमीत पुत्र काबल सिंह निवासी गांव बुढनपुर वीरान को सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया है. आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसके पास 80 कनाल जमीन है. आरोपी का भाई गुरकीरत विदेश जाना चाहता था. विदेश जाने के लिए कई लाख रुपये की जरूरत थी. जिसके लिए दोनों ने अपनी जमीन के फर्जी कागजात तैयार करवाकर बैंकों से लोन का फर्जीवाड़ा करने का प्लान बनाया.

क्या है पूरा मामला- ओल्ड ग्रेन मार्किट करनाल ब्रांच के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर जगनजोत कौर बैंस ने दिसंबर 2021 में पुलिस अधीक्षक करनाल को एक शिकायत दी थी. इस शिकायत में उन्होंने बताया कि आरोपी हरमीत सिंह और गुरकीरत सिंह ने मिलकर पहले 2015 में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, एनडीआरआई शाखा करनाल से अपनी करीब 80 कनाल खेती की जमीन पर 20 लाख रुपये का लोन लिया था. इसके बाद आरोपियों ने अपने पूर्व लोन को छुपाते हुए फर्जी कागजात तैयार करवाकर 2016 में इंडियन बैंक काछवा से 10 लाख का लोन ले लिया.

ये भी पढ़ें-फर्जी लोन APP से रहें सावधान, भिवानी पुलिस ने साइबर क्राइम से बचने के दिए निर्देश

आरोपी यहीं नहीं रुके बल्कि तीसरी बार भी उसी जमीन पर लोने का प्लान बनाया. तीसरी बार 2016 में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला मॉडल टाउन करनाल से 20 लाख रुपये का लोन लेने में सफल हो गये. इस प्रकार आरोपियों ने दो साल के दौरान एक ही जमीन पर कुल 50 लाख रुपये का लोन ले लिया. बैंक मैनेजर ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने लोन लेते समय अपनी जमीन की जमाबंदी पर पुराने लोन के बारे में इन्द्राज ना करवाकर, बेईमानी व बदनियती से जमीन के फर्जी कागजात तैयार करके बैंकों के साथ धोखाधड़ी की और आर्थिक नुकसान पंहुचाया.

फर्जीवाड़े के पैसे से भाई को भेजा विदेश- फर्जीवाड़ा करके लिए गये इसी लोन के पैसे का इस्तेमाल करते हुए मुख्य आरोपी हरमीत का भाई गुरकीरत 2019 में यात्रा वीजा पर कनाडा चला गया और वहीं पर सेटल हो गया. इसके अलावा दोनों भाई ऐशो आराम की जिंदगी के भी शौकीन हैं. प्रारम्भिक जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी का पिता भी इसी तरह से फर्जी कागजात पर बैंको से लोन लेकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता है. जो इस समय ऐसे ही एक मामले में जेल की सजा काट रहा है.

2022 में दर्ज हुआ मामला- बैंक मैनेजर की शिकायत पर थाना शहर करनाल में नवंबर 2022 में आईपीसी की धारा 406, 420, 422, 467, 468, 471, 120बी के तहत मुकदमा नम्बर 264 दर्ज किया गया था. इसी केस के मुख्य आरोपी हरमीत को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. रिमांड के दौरान आरोपी से धोखाधड़ी की रकम को बरामद किया जाएगा. इस मामले में अन्य लोगों की भी संलिप्तता की जांच की जाएगी. कनाडा गये आरोपी के भाई गुरकीरत को भी गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाया जायेगा.

ये भी पढ़ें-एप के जरिए लोन के चक्कर में युवती हुई साइबर ठगी का शिकार, जानें पूरा मामला

Last Updated : May 12, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details