करनाल: हरियाणा के करनाल में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. करनाल पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वालो पर शिकंजा कसा है. असंध पुलिस की CIA यूनिट टीम ने 25 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करो को असन्ध इलाके से किया गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है.(Liquor smuggler arrested in Karnal) (Illegal liquor recovered in karnal)(Karnal police caught illegal liquor).
दरअसल करनाल पुलिस की यूनिट ने CIA असंध टीम के साथ मिलकर करनाल असंध रोड़ पर गांव जबाला अड्डे के पास नाकेबंदी की थी. इस दौरान पुलिस ने सोनीपत निवासी संदीप और दिल्ली निवासी मोहित को एक क्रेटा गाड़ी में 25 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफतार किया. पुलिस टीम ने आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज उप-निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर इन अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि इनके साथ इस अवैध शराब के व्यापार में ओर कौन-कौन शामिल हैं.