हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में वकील पर जानलेवा हमला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर धमकाने का भी आरोप - नई अनाज मंडी करनाल

करनाल में नई अनाज मंडी के पीछे बजीदा रोड पर एक वकील (Lawyer attacked in Karnal) पर जालेवा हमला कर दिया. वकील ने कॉलोनाइजर और उसके साथियों पर हमला करने और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी देने का आरोप लगाया है.

Lawyer attacked in Karnal colonizer accused of threatening Lawrence Bishnoi gang threat
करनाल में वकील पर जानलेवा हमला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर कॉलोनाइजर ने धमकाया

By

Published : Dec 10, 2022, 12:34 PM IST

करनाल: करनाल में एक वकील पर पेचकस व सुए से जानलेवा हमला (Lawyer attacked in Karnal) करने का मामला सामने आया है. वकील का इलाज करनाल के सिविल अस्पाल में चल रहा है. वकील ने कॉलोनाइजर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकाने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंचे सेक्टर 5 के चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार वकील जेपी सिंह की जमीन बजीदा रोड पर नई अनाज मंडी के पीछे है. जहां पर कुछ कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी काट रहे थे. उसी के विरोध में वकील जेपी सिंह हुड्डा विभाग के जेई विक्रम सिंह के साथ नोटिस लेकर गए थे. जब विभाग के जेई ने कॉलोनाइजरों से कॉलोनी के कागजात मांगे तो करीब एक दर्जन लोगों ने वकील पर हमला कर दिया. अस्पताल में भर्ती घायल वकील जेपी सिंह ने बताया कि कॉलोनाइजर संजीव और उसके साथियों ने उस पर हमला किया है. वकील ने कहा कि जहां कॉलोनाइजर कॉलोनी काट रहे हैं, वह अवैध है. वहां उसके खेत की जमीन भी है. जिसको लेकर उनका विवाद चल रहा था.

पढ़ें:हिसार में ऑनलाइन ठगी: शातिरों ने ICICI बैंक खाते से उड़ाए 2.67 लाख रुपए

वकील ने आरोप लगाया कि पहले भी कई बार संजीव ने उसे धमकी दी थी. संजीव ने उसे धमकाते हुए कहा था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang threat) से संबंध रखता है. उसके मामले में हस्तक्षेप किया तो अच्छा नहीं होगा. वकील ने बताया कि जब वह कॉलोनी में हो रहे निमार्ण कार्य का वीडियो बनाने लगा तो आरोपी संजीव सहित करीब एक दर्जन लोगों ने उस पर पेचकस व सुए से हमला कर दिया. मौके पर पहुंचे सेक्टर 5 के चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है. उन्होंने भी वकील से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. वकील के भाई ने बताया है कि वहां पर कुछ लोगों ने उन पर हमला किया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:अंबाला में नशा तस्कर गिरफ्तार, 3 किलो से ज्यादा अफीम और 80 हजार कैश बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details