करनाल: करनाल में एक वकील पर पेचकस व सुए से जानलेवा हमला (Lawyer attacked in Karnal) करने का मामला सामने आया है. वकील का इलाज करनाल के सिविल अस्पाल में चल रहा है. वकील ने कॉलोनाइजर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकाने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंचे सेक्टर 5 के चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार वकील जेपी सिंह की जमीन बजीदा रोड पर नई अनाज मंडी के पीछे है. जहां पर कुछ कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी काट रहे थे. उसी के विरोध में वकील जेपी सिंह हुड्डा विभाग के जेई विक्रम सिंह के साथ नोटिस लेकर गए थे. जब विभाग के जेई ने कॉलोनाइजरों से कॉलोनी के कागजात मांगे तो करीब एक दर्जन लोगों ने वकील पर हमला कर दिया. अस्पताल में भर्ती घायल वकील जेपी सिंह ने बताया कि कॉलोनाइजर संजीव और उसके साथियों ने उस पर हमला किया है. वकील ने कहा कि जहां कॉलोनाइजर कॉलोनी काट रहे हैं, वह अवैध है. वहां उसके खेत की जमीन भी है. जिसको लेकर उनका विवाद चल रहा था.