करनाल: किसानों के हक के लिए खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाला संत बाबा राम सिंह का अंतिम संस्कार हो गया. करनाल के शिंगड़ा के नानकसर गुरुद्वारे में राम सिंह पंचतत्व में विलीन हुए. गुरुद्वारे में संत राम सिंह के अंतिम संस्कार के लिए समाधि तैयार की गई थी.
बता दें कि, इस अंतिम संस्कार में लोगों की काफी भीड़ जुटी. लोगों ने नम आंखों से संत बाबा राम सिंह को विदाई दी. इस दौरान वाहेगुरु का सिमरन चलता रहा.
लोगों के साथ-साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, पंजाब के नेता और हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर श्रद्धांजलि देने पहुंची थी.
बाबा राम सिंह का करनाल में हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से हजारों लोगों ने दी विदाई बाबा की शहादत से इलाके के लोगों को गहरा सदमा लगा है. अनुयायी रोते-बिलखते अपने संत के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान बीबी कौर ने कहा कि सरकार को अब अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए और कानून को वापस ले लेने चाहिए.
ये भी पढ़ें- संत बाबा राम सिंह की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी- चढूनी
गौरतलब है कि संत राम सिंह ने किसान आंदोलन के चलते सरकार के गैर जिम्मेदार रवैये से नाराज होकर सिंघु बॉर्डर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
उनके पास से सुसाइड नोट भी मिला था. उसमें उन्होंने साफ-साफ कहा था कि वे सरकार के जुल्म और किसानों के हक के लिए आत्महत्या कर रहे हैं. आज उनको अंतिम विदाई दी गई है