ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल खाद्य आपूर्ति विभाग की अंधेरगर्दी! 1 साल में आए ढाई लाख राशन कार्ड, बांटे गए केवल 50 हजार, 2 लाख फांक रहे धूल - करनाल राशन कार्ड

करनाल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज भी लोग राशन कार्ड के इंतजार में बैठे हैं. जिसके चलते आमजन और गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. उसके बावजूद आला अधिकारी मानो आंख मूंदे बैठे हैं और प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

सरकारी दफ्तरों में पड़े हैं पिछली साल के राशन कार्ड
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 7:09 PM IST

करनालःसीएम सिटी करनाल के खाद्य एवं आपूर्ती विभाग की पेटियों में लोगों के राशन कार्ड पड़े-पड़े धूल फांक रहे हैं. पिछली साल जनवरी में बने राशन कार्ड आज भी लोगों तक नहीं पहुंच पाए हैं. करनाल- मेरठ रोड स्तिथ खाद्य आपूर्ति विभाग की पेटियों में करीब 2 लाख राशन कार्ड पड़े हुए हैं लेकिन आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज भी लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित है.

करनाल में खाद्य-आपूर्ती विभाग की बड़ी लापरवाही!

ढाई लाख में से बांटे गए केवल 50 हजार राशन कार्ड
पिछले साल जनवरी में करीब ढाई लाख राशन कार्ड दिल्ली से छपकर करनाल के खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर में लाए गए थे. ढाई लाख राशन कार्डों में से अधिकारियों ने करीब पचास हजार राशन कार्ड बांट दिए लेकिन 50 हजार राशन कार्ड बांटने के बाद विभाग के अधिकारी सुस्त पड़ गए. शायद यही कारण है कि सालों से करनाल के लोग राशन कार्ड की आस लगाए बैठे हैं. आज एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन उसके बावजूद अभी तक ये राशन कार्ड लोगों तक नहीं पहुंच पाए हैं. करीब 2 लाख से ज्यादा राशन कार्डों पर जाले लग गए हैं.

क्या कहना है आला अधिकारियों का?
सरकारी कार्यालयों में पड़े इन राशन कार्डों के बारे में जब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो वो आनाकानी करते नजर आए. जिला खाद्य एवं आपूर्ती विभाग अधिकारी कुशल बूरा ने कहा कि दिल्ली से ये राशन कार्ड सेंटर वाइज जमकर नहीं आए थे. जिसके चलते इन्हें बांटने में समय लग गया. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर ही इन राशन कार्डों को बंटवा दिया जाएगा. हमारे सवालों और जनता की समस्या से पल्ला झाड़ते हुए भले ही अधिकारियों ने कह दिया कि एक महीने में सारे राशन कार्ड बांट दिए जाएंगे लेकिन ये तो खुद अधिकारी भी अच्छे से जानते हैं कि जब 1 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ये राशन कार्ड नहीं बांटे गए तो एक महीने में क्या बांटे जाएंगे.

कहां जाए आम जनता?
वहीं अपने राशन कार्ड की आस में बैठे आमजनों का कहना है उन्हें फॉर्म भरे हुए भी काफी वक्त हो गया. यही नहीं सरकारी कार्यालयों से लेकर प्राइवेट दुकानों में भी जाकर उन्होंने फॉर्म भरे हैं लेकिन आज तक उन्हें राशन कार्ड मुहैया नहीं करवाया गया. लोगों का कहना है कि आला अधिकारी उन्हें एक महीने की बात कहकर सालों से चक्कर कटवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी बस झूठा आश्वासन ही देते हैं. इन लोगों का कहना है कि बिना राशन कार्ड के अनाज नहीं मिलता और सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलता. ऐसे में आमजनता जाएं तो जाएं कहां.

Last Updated : Aug 16, 2019, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details