करनाल:सीएम सिटी मेंकल्पना चावला अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में आया है. यहां डॉक्टर आम बीमारियों का इलाज नहीं कर पा रहे हैं. आरोप है कि आम बीमारियों के केस के मरीजों को भी चंडीगढ़ और रोहतक पीजीआई रेफर किया जा रहा है.
डॉक्टर ना होने से तड़पता रहा कैदी, सिविल अस्पताल ने भी दे दिया जवाब - haryana
करोड़ों की लागत से बने अस्पताल में लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. दर्द से तड़पते मरीज को पुलिस वालों एक अस्पताल से लेकर दूसरे अस्पताल घूमते रहे.
स्ट्रेचर पर तड़पता रहा कैदी
पुलिस कर्मचारी ने बताया कि यहां पर कोई डॉक्टर नहीं है और ना ही कोई सर्जन है. इस वजह से कैदी मरीज को नागरिक अस्पताल में या पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया हैं. वहीं जब कर्मचारी कैदी मरीज को नागरिक अस्पताल में लेकर गए तो वहां पर उन्होंने कहा कि कल्पना चावला एक बड़ा संस्थान है, इसलिए उन्होंने मरीज को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है तो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते है.