करनाल: सड़कों पर चलते हुए अक्सर वाहन कई तरह की दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं जिसमें किसी की जान चली जाती है तो कोई गंभीर रूप से घायल हो जाता है. लेकिन वाहनों में अगर फर्स्ट एड किट हो तो समय पर घायल व्यक्ति या फिर किसी बीमार को उपचार देकर उसे बचाया जा सकता है.
हरियाणा रोडवेज की बसों में फर्स्ट एड किट कि कमी
ईटीवी भारत की टीम ने करनाल में हरियाणा रोडवेज की बस और टूर एंड ट्रेवल्स के वाहनों का जायजा लिया और इस दौरान पाया गया कि रोडवेज की बसों में फर्स्ट एड किट के नाम पर महज औपचारिक्ता की गई है. ज्यादातर बसों में मौजूद फर्स्ट एड किट खाली ही मिलें.
वहीं करनाल बस स्टैंड के वर्कशॉप के फोरमैन अनिल से जब बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी बसे हैं जिस पर पक्के रूट नहीं है और ना ही पक्के तौर पर चालक परिचालक लगे हैं तो अपने बैग में ही फर्स्ट एड किट रखते हैं.
बसों में फर्स्ट एड किट को लेकर जब करनाल डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा प्रत्येक परिचालक को फर्स्ट एड किट दी जाती है और अगर परिचालक फर्स्ट एड किट को लेकर कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
उन्होंने बताया कि करनाल डिपो में लगभग 156 बस है जिसमें सभी को विशेष तौर पर आदेश दिए गए है कि फर्स्ट एड किट को मेंटेन रखें. अगर कोई परिचालक लापरवाही बरतता है या उसके खिलाफ फर्स्ट एड किट से संबंधित को शिकायत आती है तो उस पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाती है.