करनाल: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 19,000 के पार पहुंच चुकी है. अभी भी कई देशों की टीमें तुर्की और सीरिया में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. इस भूकंप से कई देशों में डर का माहौल है. अब भारत में भी इस मुद्दे पर चर्चा होने लगी है कि भूकंप को लेकर किस प्रदेश में क्या स्थिति है. और कौन सा राज्य किस जोन में आता है.
हाल ही में तुर्की में भूकंप ने काफी तबाही मचाई है. बताया जाता है कि ऐसा ही एक भूकंप 1960 में हरियाणा में भी आया था, जिसने हरियाणा में काफी तबाही मचाई थी. तब भूकंप के झटके दिल्ली तक महसूस किए गए थे और इस भूंकप में सैकड़ों घर तबाह हो गए थे. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि हरियाणा के कौन-कौन से जिले सेंसेटिव जोन में आते हैं.
भूकंप कैसे और क्यों आता है?: ईटीवी भारत से खास बातचीत में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में भू भौतिकी विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. भगवान सिंह चौहान ने बताया कि इसे वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्वी की संरचना को समझना होगा. दरअसल ये पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है. ये प्लेट्स जो लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है और अगर भूकंप की तीव्रता 6 रिएक्टर से ज्यादा हो तो बहुत भारी तबाही लाता है. अगर 6 या इसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आता है तो इसके झटके करीब 200 किलोमीटर तक नुकसान पहुंचा सकते हैं.