हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार किसानों की बात सुनने के मूड में ही नहीं है: कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या का समाधान करने के मूड में नहीं है. सरकार सिर्फ किसानों को भटकाने का काम कर रही है. एसवाईएल भी जरूरी मुद्दा है, लेकिन पहले कृषि कानूनों का समाधान होना चाहिए.

kumari selja
kumari selja

By

Published : Dec 15, 2020, 6:43 PM IST

करनाल:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. सैलजा का कहना है कि सरकार किसान आंदोलन के समाधान के मूड में नहीं है. सरकार किसानों को बरगलाने का काम कर रही है. किसान अब खेत में होना चाहिए, लेकिन सरकार के कारण वो सड़क पर है.

सरकार किसानों की बात सुनने के मूड में ही नहीं है: कुमारी सैलजा

एसवाईएल के मुद्दे पर भी कुमारी सैलजा ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि ऑल पार्टी डेलिगेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे को लेकर मिलेगा. लेकिन अभी तक कोई वक्त तय नहीं किया है. अब इस समय सबसे ज्वलंत मुद्दा कृषि कानूनों का है. जिससे सरकार किसानों को भटका रही है. कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले कृषि कानूनों का समाधान होना चाहिए.

ये भी पढे़ं-लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी प्रदेश में ज्यादातर सार्वजनिक शौचालय खोलना भूल गया प्रशासन

अनिल विज 5 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से लगातार उनकी तबीयत खराब होती जा रही है. इस पर कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो कामना करती हैं कि अनिल विज जल्द से जल्द ठीक होकर काम पर लौटें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details