हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'बीजेपी सरकार ने बस घोटाले ही घोटाले किए हैं, सड़क से सदन तक कांग्रेस उठाएगी आवाज' - कुमारी शैलजा ने शाधा बीजेपी पर निशाना

कुमारी शैलजा ने कहा सरकार ने सौ दिन में लोगों को केवल घोटाले पर घोटाले दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम जनता की आवाज को सदन हो या सड़क पर हमेशा से उठाते रहे हैं और आगे भी जोर शोर से जनता की आवाज उठाएंगें.

kumari selja targete bjp in Karnal
kumari selja targete bjp in Karnal

By

Published : Feb 9, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 10:03 PM IST

करनाल: संत गुरु रविदास जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पहुंची. इस दौरान उन्होंने संत गुरु रविदास जयंती की प्रदेश वासियो को दी बधाई. वहीं बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

'11 फरवरी को पता चलेगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी'

एग्जिट पोल में दिल्ली चुनाव में फिर से आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने पर कुमारी शैलजा ने कहा 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा आखिर दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी.

करनाल में संत गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम में पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा

इसे भी पढ़ें: रंजीत चौटाला का आपत्तिजनक बयान, कुमारी शैलजा को बताया सोनिया गांधी की घरेलू नौकर

'राज्य में सरकार कर रहीं घोटाले पर घोटाले'

कुमारी शैलजा ने हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार की सौ दिन की उपलब्धियों पर निशाना साधते हुए कहा सरकार ने सौ दिन में लोगों को केवल घोटाले पर घोटाले दी है. कुमारी शैलजा ने कहा विपक्ष कभी भी इन मुद्दों को उठाने में नाकाम नहीं रहा और ना ही विपक्ष कमजोर है.

उन्होंने कहा कि हम जनता की आवाज को सदन हो या सड़क पर हमेशा से उठाते रहे है और आगे भी जोर शोर से जनता की आवाज उठाएंगें. आगामी हरियाणा के बजट पर भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

Last Updated : Feb 9, 2020, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details