करनाल:करनाल के दरड़ गांव में गुरु रविदास जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मुख्य रूप से शिरकत की. रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई. पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा कि संत किसी एक जाति विशेष के नहीं होते हैं. ये हर समाज के पद दर्शक होते हैं. हमें गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने महंगाई और किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा.
इंद्री पहुंचीं सैलजा का BJP पर हमला उन्होंने कहा कि आज गरीब व्यक्ति को रोजी रोटी चलाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सरकार दोनों हाथों से प्रदेश को लूट रही है. प्रदेश में हुए धान घोटाले, शराब घोटाले, सरसों घोटाले हो रहे हैं.
ये भी पढ़िए:अनोखा विरोध प्रदर्शन: किसान ने पहले अपनी फसल काटी, फिर खेत में सिर के बल किया योग
24 फरवरी को एसडीएम इंद्री को ज्ञापन देने पहुंचे किसानों के साथ वहां के क्लर्क द्वारा की गई हाथापाई पर बोलते हुए सैलजा ने कहा कि ये हमारे देश का दुर्भाग्य है. यहां लोकतंत्र नहीं लोकतंत्र का राज है. किसानों की आवाज को दबाने के लिए इस प्रकार की नीच हरकत की गई है, जो एक बहुत ही निंदनीय विषय है, इस पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.