हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा किए: कुमारी सैलजा

करनाल पहुंची कुमारी सैलजा ने हरियाणा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि आज हरियाणा में इमरजेंसी जैसे हालत पैदा कर दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 75 का नारा दिया था और पेट्रोल के दाम 75 कर दिए हैं.

kumari selja
kumari selja

By

Published : Jan 31, 2021, 5:21 PM IST

करनाल:हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा रविवार को करनाल पहुंची. यहां उन्होंने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों के मुद्दे पर राज्य की खट्टर और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. सैलजा ने हरियाणा सरकार पर प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालत पैदा करने का आरोप लगाया.

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा किए: कुमारी सैलजा

'प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात'

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में इमरजेंसी लगा दी है. 17 जिलों में इंटरनेट क्यों बंद किया गया. सरकार को किस बात की फिक्र हो रही है. इंटरनेट बंद करने से प्रदेश के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों की शिक्षा और लोगों का काम धंधा प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढे़ं-पूर्व विधायक ने भाजपा को छोड़ थामा किसान आंदोलन का झंडा

लाल किला प्रकरण पर क्या बोलीं सैलजा?

26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के लिए सैलजा ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लाल किले पर जो कुछ भी हुआ वो बीजेपी का किया धरा है. ये मोदी सरकार का फेलियर है. तिरंगे का अपमान बीजेपी सरकार की शरारत है. जिसकी असलियत सबसे सामने आ चुकी है.

'अभय चौटाला ने सियासी ड्रामा किया'

किसान आंदोलन के समर्थन में इनेलो नेता अभय चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इस पर सैलजा ने प्रतिक्रिया दी. सैलजा ने कहा कि अभय चौटाला का इस्तीफा देना सियासी ड्रामा है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा देना अभय चौटाला का निजी फैसला है और आगे वो विधायक बनेंगे या नहीं ये उन्हें नहीं पता.

ये भी पढे़ं-राकेश टिकैत का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला

'बजट से क्या ही उम्मीद करें?'

1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2021 पेश करेंगी. इस पर सैलजा ने कहा कि सरकार ने पहले ही महंगाई कर लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म कर दी है और कोरोना के दौरान भी सरकार ने कुछ खास नहीं किया. अब बजट से क्या ही उम्मीद की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details