करनाल:हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा बसताड़ा टोल प्लाजा पर कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के विधायकों का सरकार से मोह भंग हो चुका है.
सैलजा ने कहा कि इनके विधायक खुद ये बात कहते हैं कि आज जो काम सरकार में हो रहा है वो लोगों के हित में नहीं है. सैलजा ने ये भी कहा कि बीजेपी, जेजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों की लगातार हमसे बातचीत होती है.
'कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव'
अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर भी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी. सैलजा ने कहा कि राज्यपाल हमें मिलने का समय ही नहीं दे रहे हैं. कई बार कोशिश की है, लेकिन वो मिलना नहीं चाहते. अब कांग्रेस कल चंडीगढ़ में राजभवन का घेराव करेगी. ये दुखद है लेकिन क्या करें.
वहीं हरियाणा में मध्यावधि चुनाव होने के सवाल पर सैलजा ने कहा कि आज के दिन सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. सैलजा ने साथ ही ये भी कहा जब स्थिति पैदा होती है तो कोई भी जगह खाली नहीं रहती है. ये सब समय पर निर्भर करता है.
ये भी पढे़ं-अगर जेजेपी सरकार से अलग हुई तो भूपेंद्र हुड्डा सीएम बन जाएंगे- दिग्विजय चौटाला