हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व विधानसभा स्पीकर का अरविंद शर्मा पर जुबानी हमला, कहा- वो मौसम वैज्ञानिक हैं - kuldeep sharma

पूर्व विधानसभा स्पीकर एवं गन्नौर से विधायक कुलदीप शर्मा ने पूर्व सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा पर निशाना साधा है. कुलदीप शर्मा ने पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को मौसम वैज्ञानिक कहा है.

कुलदीप शर्मा, पूर्व विधानसभा स्पीकर

By

Published : Apr 5, 2019, 5:20 PM IST

करनाल: चुनावों में कुछ ही समय बचा है और आए दिन चुनावी बयानबाजी देखने को मिल रही है. रोज कोई ना कोई नेता किसी ना किसी को निशाना बना कर बयानबाजी कर रहा है. ऐसा ही कुछ गन्नौर के विधायक कुलदीप शर्मा ने किया. कुलदीप शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा पर खूब निशाना साधा.

कुलदीप शर्मा, पूर्व विधानसभा स्पीकर

अरविंद शर्मा मौसम वैज्ञानिक हैं- कुलदीप शर्मा
उन्होंने अरविंद शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मौसम वैज्ञानिक है. जिस तरह का मौसम देखते हैं उस तरफ चल देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिर्फ इनेलो ऐसी पार्टी बची है जिसमें वो शामिल नहीं हुए हैं. बाकि उनको सभी पार्टियां बदलने का अच्छा तजुर्बा है.

कांग्रेस को गठबंधन की जरूरत नहीं
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस से काफी फायदा होगा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है. साथ ही कहा कि कांग्रेस का गठबंधन जनता से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details