करनाल:यहां से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जुबानी हमला बोला है. कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुरु घर में ना जाकर सबसे बड़ी भूल की है. जिसकी कीमत सीएम को चुकानी पड़ेगी.
सीएम ने की जिंदगी की सबसे बड़ी भूल, चुकानी पड़ेगी कीमत- कुलदीप शर्मा - KULDEEP SHARMA
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने सीएम मनोहर पर निशाना साधा है. सीएम के गुरु घर में नहीं जाने पर बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि ऐसा करके सीएम ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल की है.
'सीएम ने की अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल, चुकानी पड़ेगी कीमत'
कुलदीप शर्मा करनाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान सीएम पर निशाना साधते हुए कुलदीप ने कहा कि सीएम को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. गुरू घर में ना जाकर सीएम ने भूल की है. कुलदीप शर्मा ने आगे कहा की सीएम ने ऐसा करके सिर्फ जात-पात को फैलाने का काम किया है. सीएम ने ऐसा करके 36 बिरादरियों को आपस में लड़ाने की कोशिश की है.