करनाल: हरियाणा के करनाल स्थित नई अनाज मंडी में मंगलवार, 10 जनवरी को किसानों की महापंचायत होगी. करनाल की नई अनाज मंडी में किसानों की होने वाली महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता मनजीत सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान भाकियू (चढूनी ग्रुप) के नेता मनजीत सिंह ने बताया कि गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर उनकी यूनियन की कॉल पर प्रदेश की सभी शुगर मिलों में पिछली 5 से 9 जनवरी तक दो घंटे के लिए तुलाई कांटा बंद कर धरना दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार हठी रवैया अपना रही है, जिसके कारण किसान अब कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर है. (kisan mahapanchayat in karnal )
किसान नेताओं का कहना है कि उनकी सरकार से गन्ने का रेट 450 रुपए प्रति किवंटल देने की मांग है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में गन्ने का भाव पूरे देश में सबसे अधिक हुआ करता था, लेकिन अब तो पड़ोसी राज्य पंजाब से भी कम है. किसान नेता का कहना है महापचांयत में आने वाले दिनों में बड़े आंदलोन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इस महापंचायत में सभी किसानों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे में प्रदेश में गन्ना किसान बहुत परेशान हैं. (framers protest against government in haryana)