हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुर्सी के लालच में देश के किसानों से बीजेपी ने किए झूठे वादे: किरण चौधरी - किरण चौधरी कुर्सी लालच बीजेपी

किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है और हम तब तक किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक मोदी सरकार ये काले कानून वापस नहीं ले लेती.

karnal kiran chaudhary press conference
कुर्सी के लालच में देश के किसानों से बीजेपी ने किए झूठे वादे: किरण चौधरी

By

Published : Jan 16, 2021, 9:36 PM IST

करनाल: शनिवार को कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी करनाल पहुंची जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कृषि कानूनों को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि जब किसान ही नहीं चाहता की कृषि कानून लाए जाए तो मोदी सरकार जबरन क्यों किसानों पर ये काले कानून थोप रही है.

किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने केवल कुर्सी के लालच में देश के किसानों से झूठे वादे किए है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोगों से झूठ बोल कर चुनाव जीते हैं लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है. किरण चौधरी ने कहा कि ये लोग चुनाव से पहले एसवाईएल के पानी को लेकर बड़ी-बड़ी बाते करते थे लेकिन आज 6 साल बीत चुके हैं और अभी तक एसवाईएल मुद्दे का कोई भी समाधान नहीं हुआ है.

कुर्सी के लालच में देश के किसानों से बीजेपी ने किए झूठे वादे: किरण चौधरी

उनहोंने कहा कि कैमल गांव में किसानों पर मामले दर्ज किए गए, किसानों पर कई तरह की धाराएं लगाई गईं, इस सरकार का बस यही रवैया है. उसे अपने हठ में रहना है लेकिन ये किसान सरकार का हठ तोड़ देंगे.

किरण चौधरी ने बीजेपी-जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस समर्थन पर कुछ खास नहीं कहा लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि आज जब इनके मंत्री जनता के बीच जाते हैं तो उनका जमकर विरोध होता इससे ये ही जाहिर होता है कि सरकार से जनता खुश नहीं है.

ये भी पढ़ें:जब अविश्वास प्रस्ताव आएगा तो कई चेहरे होंगे बेनकाब: भूपेंद्र हुड्डा

किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है और हम तब तक किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक मोदी सरकार ये काले कानून वापस नहीं ले लेती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details