करनाल: शनिवार को कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी करनाल पहुंची जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कृषि कानूनों को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि जब किसान ही नहीं चाहता की कृषि कानून लाए जाए तो मोदी सरकार जबरन क्यों किसानों पर ये काले कानून थोप रही है.
किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने केवल कुर्सी के लालच में देश के किसानों से झूठे वादे किए है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोगों से झूठ बोल कर चुनाव जीते हैं लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है. किरण चौधरी ने कहा कि ये लोग चुनाव से पहले एसवाईएल के पानी को लेकर बड़ी-बड़ी बाते करते थे लेकिन आज 6 साल बीत चुके हैं और अभी तक एसवाईएल मुद्दे का कोई भी समाधान नहीं हुआ है.
उनहोंने कहा कि कैमल गांव में किसानों पर मामले दर्ज किए गए, किसानों पर कई तरह की धाराएं लगाई गईं, इस सरकार का बस यही रवैया है. उसे अपने हठ में रहना है लेकिन ये किसान सरकार का हठ तोड़ देंगे.