करनाल: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से लिए गए ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन जेईई मेंस के मार्च सेशन में ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. इसमें हरियाणा के करनाल जिले की खुशी सिंह ने 99.87 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इसके साथ-साथ खुशी को फिजिक्स में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. खुशी की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली खुशी के तमाम गुरुजनों और प्रधानाचार्य के चेहरों पर रौनक है.
खुशी केंद्रीय विद्यालय करनाल कक्षा 12वीं की छात्रा है. इनके पिता वीरेंद्र कुमार सिंह भारतीय वायु सेना के वारंट अफसर के पद पर कार्यरत हैं और अभी नंबर दो हरियाणा एयर एनसीसी करनाल में तैनात हैं. इससे पहले खुशी ने साल 2019 में दसवीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया. 2019 में ही उसने आरएमओ क्वालीफाई किया था और अब जेईई मेंस क्रैक करके बड़ी सफलता हासिल की है.
ये भी पढे़ं-पैरा एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो में हरियाणा की बेटी कर्मज्योति ने जीता गोल्ड मेडल, सीएम खट्टर ने दी बधाई